Weather Update: देश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने पहुंचाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि IMD(भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया है कि अंडमान निकोबार द्वीप पर मॉनसून ने दस्तक दे दिया है। जिसके बाद अब बारिश उत्तर भारत की ओर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अब उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ते हुए मानसून को लेकर यूपी, दिल्ली समेत केई राज्यों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार केरल और कर्नाटक से प्री-मानसून ने अब उत्तर भारत के केई राज्यों में दस्तक दे दिया है।
Table of Contents
यूपी में केई जगहों पर बारिश
हालांकि बता दें यूपी के केई शहरों में शनिवार शाम अचानक मौसम ने करवट ले लिया था। नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर के केई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी भी चली। इससे यूपी के कुछ शहरों में तो बिजली गिरने से केई लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है। इसके साथ ही मथुरा-जालौन और उसके आसपास सटे केई इलाकों में ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले एक-दो दिन तक यूपी में तेज आंधी चल सकती है। इसके साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम में बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
दिल्ली में 24 मई तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश और तेज आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 22 से 24 मई के बीच भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में भी शनिवार की शाम आसमान में बादल छाए हुए थे। इसके साथ ही आज रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज आंधी आ सकती है। इसके साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी होने की संभावना है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in