सोशल मीडिया पर आजकल केई तरह के अतरंगी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाते है। ऐसे में काफी समय से इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ दिख रहा है। ये वीडियो कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे का है जो अपने पापा की हरकतों से काफी ज्यादा परेशान हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की ये बच्चा पूरे दुनियाभर के सभी पेरेंट्स पर गुस्सा उतारता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि बच्चे का गुस्सा बिल्कुल लाजमी है। तो आइए नजर डालते है इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी पर..
Table of Contents
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है की एक छोटा बच्चा अपने पापा पर गुस्सा उतारता हुआ दिखाई देता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा अपने पेरेंट्स की क्लास लगाता हुआ साफ नजर आ रहा है। जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट्स किए बिना खुद को रोक नहीं पा रहे है। बता दें इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कार में बैठा एक बच्चा गन्ने का जूस पीता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी वीडियो में साफ सुना जा सकता है की पिता ने अपने बच्चे को हेलो मालिक कहते है। ये सुनकर छोटा बच्चा तुरंत ही भड़क जाता है। फिर क्या था बस चिंगारी तो लग ही गई थी अब ज्वाला मुखी भी फट गया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की अपने पिता से गुस्सा बच्चा कहता है, ‘यार ये क्या है आपका? मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, हर जगह आप कैमरा लेकर घुस जाते हो! मतलब मैं कल पॉटी जा रहा था, तब भी कैमरा लेकर घुस गए। अब आप मतलब कुछ भी करने ही नहीं देते और ये मेरे साथ ही केवल नहीं हो रहा है, दुनिया भर के सभी पेरेंट्स अपने बच्चे को सोशल मीडिया Influencer(इंफ्लूएंसर) बनाना चाहते हैं। इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा जा चुका है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in