Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड में बीेजेपी को पूर्ण बहुमत मिल चुकी है। इस समय में बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तराखंड में कुल 70 सीटें हैं। किसी भी पार्टी को यहां पर बहुमत के लिए कम से कम 36 सीटों की जरूरत पड़ेगी। इस लिहाज से बीजेपी की राज्य में सरकार बनती दिख रही है।
Table of Contents
Uttarakhand Election Result Live Updates:
3.31 PM – कांग्रेस हरीश रावत ने हार स्वीकारी
कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उत्तराखंड में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 17 और अन्य 5 पर आगे चल रही है।
पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे
पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी।
उत्तराखंड की चर्चित सीट
लालकुआं से हरीश रावत 9966 वोटों से पीछे। भीमताल से भाजपा के राम सिंह 1854 वोटों से पीछे। नैनीताल से से भाजपा की सरिता आर्य 3982 वोटों से आगे। हल्द्वानी से भाजपा उम्मीदवार जोगिंदर पाल सिंह रौतेला 4061 वोट से आगे।
Party Wise Trend List

हरीश रावत पीछे
उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर आगे चल रही है।

11: 05 AM – उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बननी तय। भाजपा 45 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 21 सीट और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त
10: 51 AM – 45 पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 21 और अन्य 4 पर आगे
10: 35 AM – बीेजेपी 43 सीटों पर चल रही है आगे, कांग्रेस को 21 सीटें, अन्य 5 सीटों पर आगे
9:22AM – भाजपा 23, कांग्रेस 22, अन्य 2 सीट पर आगे
8:55 AM- BJP 18 पर आगे, कांग्रेस 14 पर आगे
8:39 – बीजेपी 11 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे, अन्य 2 सीटों पर आगे
8:16AM – भाजपा 7 पर आगे, कांग्रेस 6 पर आगे
8:00AM – वोटों की गिनती शुरू
आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार, वोटों की गिनती कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होगी। गिनती से पहले मतगणना स्थल को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन कि सभी डोज लेने के बाद भी यदि किसी को बुखार या सर्दी जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसे काउंटिंग सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के हिसाब से सभी मतगणना अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड और दस्ताने दिए जाएंगे। 7 मार्च को एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी के लिए थोड़ा संघर्ष की बात की गई है। यहां पर बीजेपी को विपक्षी पार्टियों से कड़ा संघर्ष मिलने का अनुमान है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in