शुक्रवार को लखनऊ में दरोगा भर्ती 2021 UPSI के अभ्यर्थियों का गूस्सा फूट पड़ा. अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा करते हुए राजभवन Rajbhavan की ओर कूच किया. जिसके बाद पुलिस Police ने बैरिकेडिंग करके अभ्यर्थियों को रोक लिया. बता दे कि, कई दिनों से अभ्यर्थी भर्ती निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
Table of Contents
दरोगा भर्ती 2021 की जांच कराने की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि दरोगा भर्ती 2021 में धांधली हुई है. सरकार को इस भर्ती की जांच करानी चाहिए. जिसको लेकर हम राजधानी के इको गार्डन में कई दिनों से धरने दे रहे थे. हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद राजभवन की ओर कूच करने का फैसला लिया गया.
प्रदर्सनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया
राजभवन की ओर कूच रहे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरीकेटिंग लगाकार रोक लिया. आक्रोशित दरोगा अभ्यर्थियों ने बैरीकेडिंग को हटा दिया और आगे बढ़ने की कोशिष की. पुलिस ने ईको गार्डन का मेन गेट बंद कर दिया.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in