देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas को सोमवार को राहत मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट Punjab-Haryana High Court ने कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. वहीं उनका केस खारिज करने वाली याचिका पर भी अदालत में सुनवाई चल रही है. याचिका को लेकर अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है.
जानकारी के लिए बता दे कि, कुमार विश्वास पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान से संबंध होने का गलत आरोप लगाया है. इस मामले में कुमार विश्वास और पंजाब सरकार के वकीलों में पांच दिन पहले कोर्ट में करीब एक घंटे की दलीलों के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था. जिसको लेकर आज फैसला सुनाया है.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in