New Delhi: टेक की दुनिया में आजकल एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन बाजारों में आ रहे है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए Motorola अपना एक नया फोन मार्केट में ले आया है। Motorola Edge 30 को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेकिन ये फोन कंपनी ने इसे फिलहाल यूरोपियन बाज़ार में पेश किया है। इस फोन में आपको सही कीमत में बेहतर कैमरा और अच्छा चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Motorola Edge 30 स्मार्टफोन (Motorola Edge 30 SmartPhone) का 5G वर्जन को लॉन्च किया गया है। बता दें ये फोन Edge 20 का सक्सेसर फोन है और ये 5जी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। लेकिन इस फोन के लॉन्च और फीचर्स को लेकर काफी चर्चे हो रहे है। यह नया स्मार्टफोन अगर आप खरीदेंगे तो आपको सही कीमत में शानदार फीचर्स के साथ यह फोन खरीदना लाभदायक हो सकता है।
Table of Contents
Motorola Edge 30 के फीचर्स
अगर बात करें इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इस फोन में 144 Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। उसके साथ ही ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा। बता दें Motorola Edge 30 EUR 450 की शुरुआती कीमत के साथ आता है। अगर इस फोन की भारतीय कीमत की बात करें तो ये फोन भारतीय रुपयें के अनुसार लगभग 36,460 रुपये तक मिल जाएगा। हालांकि इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है की भारत में इस फोन को इस महीने में लॉन्च किया जा सकता है। Motorola Edge 30 फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो 144Hz AMOLED Display है, Screen Size 6.5-इंच के साथ इसका पैनल FHD+ रेजोलूशन के साथ मिल जाता है। Motorola Edge 30 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिप से लैस है। ये Android12 OIS Support भी मिल जाएगा। Motorola Edge 30 फोन की बैटरी की बात करे तो इस फोन में 4,020mAh की बैटरी दिया गया है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in