नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Goverment) ने दिल्ली दंगे में जान गंवाने वाले पूर्व आईबी कर्मचारी स्वर्गीय अंकित शर्मा (Ankit Sharma) के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अपना वादा आज पूरा कर दिया। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Goverment) ने स्वर्गीय अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को शिक्षा विभाग में जुनियर असिस्टेंट पद पर नौकरी दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकुर शर्मा को आज नियुक्ति पत्र सौंप दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
Table of Contents
केजरीवाल सरकार ने अंकुर शर्मा को शिक्षा विभाग में जुनियर असिस्टेंट पद पर किया नियुक्त
सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी की बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की और जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वाइन कर अपनी सेवा देने के लिए कहा। इस दौरान अंकुर शर्मा की मां और बहन भी मौजूद रहीं। सीएम द्वारा बेटे को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपे जाने पर अंकुर शर्मा की मां भावुक हो गईं।
मार्च 2021 में केजरीवाल कैबिनेट ने अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को दी थी मंजूरी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को आज मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी का सर्टिफ़िकेट सौंपा। इन्हें दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है। वहीं, नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा। भविष्य में भी परिवार की हर सम्भव मदद करेंगे।’’
केजरीवाल सरकार ने पीड़ित परिवार को दी थी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद
डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में हुई हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा जी को आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सरकारी नौकरी का सर्टिफ़िकेट सौंपा। अंकुर शर्मा जी को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैनात किया जा रहा है।’’
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in