IPL 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद SRH और राजस्थान रॉयल्स RR की टीम आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. इस सीजन का यह पहला मुकाबला होगा. आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सभी जानकारी.
Table of Contents
कौन से TV चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले ?
IPL के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है. इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा.
कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
IPL 2022 आईपीएल के सभी मुकाबलों की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. अब आपको IPL 2022 LIVE Streaming के बारे में बताते हैं.
IPL 2022 Live Streaming ऑप्शंस क्या हैं ?
आईपीएल 2022 के मैच टीवी पर Star Sports चैनल पर प्रसारित किए जा रहे है. वहीं, जिन ऑडियंस के लिए मैच टीवी पर नहीं देख सकते, उनके लिए ऑनलाइन ऑप्शन पेश किया गया है. ऑनलाइन ऑप्शन के लिए हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैच को Disney Plus Hotstar पर लाइव स्ट्रीम होंगे. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पैक सब्सक्राइब करा लें.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in