IPL 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स PBKS और गुजरात टाइटंस GT आमने-सामने है. यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक मैदान ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर गुजरात पहले गेंदबाजी कर रही है. पंजाब ने इस मुकाबले में अपने सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को खिलाया है हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर फर्ग्यूसन का शिकार बने.
Table of Contents
धवन ने लगाए एक हजार चौके
आपको बता दे कि, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन Shikhar Dhawan ने खास रिकॉर्ड बनाया है. शिखर टी-20 करियर में एक हजार चौके पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें और पहले भारतीय बल्लेबाज है. धवन ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मुकाबले में धवन ने 30 गेंदों में कुल 35 रनों का योगदान दिया है. धवन की गिनती टीम इंडिया में सीनियर बल्लेबाज के रूप में होती है. अब आपको IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
T-20 में सबसे ज्यादा चौके
क्रिस गेल – 1132
एलेक्स हेल्स- 1054
डेविड वॉर्नर- 1005
एरॉन फिंच- 1004
शिखर धवन- 1001
T-20 में भारतीय बल्लेबाज
शिखर धवन- 1001
विराट कोहली- 917
रोहित शर्मा- 875
सुरेश रैना- 779
गौतम गंभीर- 747
IPL में धवन का धमाका
6,000 रन पूरा कर सकते हैं धवन
जानकारी के लिए बता दे कि शिखर धवन वर्तमान में IPL 2022 के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह मौजूदा सत्र के दौरान 6000 रन पूरा करके विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हो सकते हैं. धवन ने इस मुकाबले से पहले तक 195 IPL मुकाबलों में 34.77 की औसत से 5876 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले. पंजाब की टीम ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले है. ऐसे में धवन के पास अभी मुकाबले खेलने के लिए काफी मैच बचे हुए है. जिसमें वह एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in