अगर आपको किसी सेलिब्रेटी के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाए और साथ बैठने के मौका मिल जाए तो फिर आप रातों रात सनसनी बन सकते हैं. ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को IPL में देखने को मिला. दरअसल, RCB और हैदराबाद SRH का मैच देखने के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थी. अनुष्का शर्मा के साथ एक युवती को भी मैच देखने का मौका मिला. जिसके बाद वो लड़की सोशल मीडिया सनसनी बन गई.
Table of Contents
सोशल मीडिया पर किया अनुभव शेयर
इतना ही नहीं, उस लड़की वीडियो पर इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. इस लड़की का नाम रवीना आहुजा Raveena Ahuja है. मैच देखने के बाद इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया. साथ ही पास में बैठी अनुष्का शर्मा Anushka Sharma को भी दिखाय़ा. अनुष्का शर्मा के साथ उनका परिवार भी मौजूद था.
अनुष्का शर्मा के साथ ली शेल्फी
सोशल मीडिय़ा पर अपना अनुभव शेयर करते हुए रवीना आहुजा ने कहा कि उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिला है और अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत भी की है. रवीना की इस रील पर एक करोड़ व्यू और दस लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
फॉर्म में नहीं है विराट कोहली
आपको बता दे कि, पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli इस समय फॉर्म में नहीं है. अनुष्का शर्मा RCB का गर मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रही है. विराट कोहली बीते दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. दुनियाभर के तमाम दिग्गजों ने विराट कोहली को आराम करने की सलाह दी है. आज भारत के पूर्व कप्तान अजरूद्दीन ने कहा कि ज्यादा क्रिकेट खेलने से कोहली का फुटवर्क आलसी हो गया है.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in