आईपीएल IPL टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स DC ने और मुंबई इंडियंस MI के खिलाफ टॉस जीता. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में एक तरफ पांच बार के चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा Rohit Shrma हैं, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के युवा स्टार ऋषभ पंत Rishabh Pant हैं.
Table of Contents
खिलाड़ियों के नाम भूले पंत
बता दे कि, इस मैच में टॉस के दौरान मज़ेदार बात यह रही कि जब ऋषभ पंत टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग-11 बता रहे थे, तब वह कुछ खिलाड़ियों का नाम भी भूल गए. इस दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हंसने लगे.
मुंबई का शानदार रिकॉर्ड
दोनों टीमों के आईपीएल IPL रिकॉर्ड को देखें, तो अभी तक मुंबई इंडियंस Mumbai Indians का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals भी जोरदार टक्कर देती नज़र आ रही है. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
DC प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर. पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमल नागरकोटी, कुलदीप यादव.
MI प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी.
आपको बता दे कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. क्योंकि कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस वक्त वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड, बांग्लादेश-साउथ अफ्रीका सीरीज़ का हिस्सा हैं. जिसकी वजह से वह अभी IPL से नहीं जुड़ पाए हैं.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in