IPL 2022 इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 10वां मुक़ाबला आज गुजरात टाइटंस GT और दिल्ली कैपिटल्स DC के बीच खेला जाएगा. यह मुक़ाबला पुणे के MCA महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. दोनों ही टीमें अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है.
Table of Contents
विजय अभियान जारी रखने उतरेगी दोनों टीमें
आपको बता दें, कि गुजरात टाइटंस GT ने साथी नौसिखिया लखनऊ सुपर जायंट्स LSG को अपने पहले मैच में 5 विकेट से हराया था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स DC ने मुंबई इंडियन MI को 4 विकेट से हराया था. दोनों ही टीमों ने अपने सीजन की शुरूआत जीत से की. अब इसी अभियान को जारी रखने के लिए वह MCA मैदान पर आमने-सामने होगी.
साढ़े सात बजे शुरू होगा मैच
DC और GT के बीच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस किया जाएगा. आपको बता दे कि दिल्ली के पहले मैच में कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. आज के मैच में कप्तान पंत से धमाकेदारी पारी की उम्मीद होगी.
अब आपको बता दे है कि, GT और DC के मैच की LIVE स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं. यह मैच Disney और hotstar app और वेबसाइट पर लाइन देख सकते है. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स अलग-अलग वेबसाइट्स पर मिल सकते हैं.
DC और GT की संभावित Playing-11
DC दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम:
ऋषभ पंत (C&, WKT), पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी
GT की संभावित टीम:
हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा (WKT), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in