गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स DC और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ और जब टीवी स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिखाई गई. दर्शकों ने शोर मचा दिया. यह कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी Isha Negi और उनकी बहन साक्षी पंत Sakshi Pant थी.
Table of Contents
मैच देखने पहुंची साक्षी और ईशा नेगी
जब दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर दोनों को दिखाया गया. ईशा नेगी Isha Negi और साक्षी पंत Sakshi Pant एक-साथ स्टैंड्स में बैठी थीं और एक-दूसरे से बातें कर रही थीं. इसके बाद जब दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत में ही सफलता मिली, तब दोनों खुशी से झूम उठीं और जमकर ताली बजाईं.
ऋषभ के साथ खुलेआम प्यार का कर चुकी इजहार
आपको बता दे कि, ऋषभ पंत और ईशा नेगी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खुलेआम प्यार का इज़हार भी कर चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले जब ईशा नेगी का बर्थडे था, तब ऋषभ ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. जवाब में ईशा नेगी ने भी ऋषभ पंत को आई लव यू विश किया था. यह कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई देता है.
फैन्स बोले- भाई आई, लेडी लक लाई
मैच के दौरान जैसे ही दोनों की तस्वीरें दिखाई गई तो दर्शकों ने स्टेडियम में शोर मचा दिया. फैन्स ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भाभी आई, लेडी लक लाई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 7 में से 4 मैचों में हार का सामना किया है और 3 मैचों में जीत दर्ज की है. आज दिल्ली कोलकाता के साथ आठवां मैच खेल रही है. अगर दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो लगातार जीत हासिल करनी होगी.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in