इमरान खान ने एक बार फिर से भारत के पक्ष में तारीफों का पुल बांधा है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से 26 साल पहले जब मैंने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ शुरू किया। लेकिन जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, उससे मैं मायूस हूं लेकिन मैं फैसले का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं एक बार ही जेल गया हूं। मेरा ईमान है कि जबतक मुल्क का इसाफ नहीं हो जाता, मैं इंसाफ की बात करूंगा। अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक खुद्दार देश है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in