बुधवार को दिल्ली AAP के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी को जमकर घेरा. दुर्गेश पाठक का कहना है कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही है. बीजेपी The Kashmir Files पर राजनीति कर रही है. फिल्म की आड़ में करोड़ों की कमाई हो रही है. Hindi Khabar को दिए अपने बेबाक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाकर लोगों को झूठा देशभक्ति का नाटक दिखा रही है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सच्ची देशभक्त है तो फिल्म से हो रही करोड़ों की कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए क्यों खर्च नहीं कर रही है.
Table of Contents
AAP ने उठाई कश्मीरी पंड़ितों की आवाज- पाठक
आगे अपने वक्तव्य में पाठक ने कहा कि AAP ने कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाई है, इसलिए बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करवा रही है. AAP ने बीजेपी से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर सवाल किया है. जिसको लेकर बीजेपी बौखला गई है और हिंसक प्रदर्शन पर उतर आई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर 500 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है फिर भी कश्मीर में एक भी कश्मीर पंड़ित का पुनर्वास नहीं हुआ.
अरविंद केजरीवाल सच्चा देशभक्त
आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि सबसे सच्चा देशभक्त अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को लेकर आई. AAP पर खालिस्तान और आतंकवाद के आरोप लगाए गए. जिसका जवाब पंजाब की जनता जनार्दन ने दिया. AAP सबसे अच्छे स्कल बनवाती है और ईमानदारी से सरकार चलाती है. जिसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है. बीजेपी पूरी तरह से डर गई है.
MCD Election पर रखी बेबाक राय
वहीं, AAP नेता ने दिल्ली एसीडी चुनाव Delhi MCD Election को लेकर कहा कि बीजेपी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी लगातार चुनाव को पीछे कर रही है क्योंकि, बीजेपी को हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन, राजधानी की जनता चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in