उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद सीटों की मतगणना शुरू हो गई है। इन 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। वोटों की गिनती जारी है। सभी 27 जिलों के कलेक्ट्रेट पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। जिन 27 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें ज्यादातर बीजेपी और सपा के बीच ही सीधी टक्कर है। बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाद अब यूपी विधान परिषद में सबसे बड़ा दल बनकर इतिहास रचने जा रही है। वही नतीजों की बात करें तो विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतगणना शुरू, दोपहर तक आ जाएंगे नतीजे।
Table of Contents
पहले राउंड में बीजेपी के कैंडिडेट्स आगे
निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह से बीजेपी के सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं। वाराणसी, चंदौली- भदौही सीट से सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं। लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन आगे चल रहे हैं। प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप आगे चल रहे हैं। गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे। बलिया सीट से बीजेपी के रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू आगे चल रहे हैं। गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं इटावा-फर्रूखाबाद सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इलाहाबाद- कौशांबी सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह आगे चल रही हैं वहीं बीजेपी के सुदामा पटेल पीछे चल रहे हैं। अब तक के नतीजों की बात करें तो एमएलसी के 12 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं सपा का खाता भी खुला नहीं दिखा। वोटों की गिनती जारी है, दोपहर तक आ जाएंगे नतीजे।
इन सीटों पर हुआ था मतदान
9 अप्रैल को आगरा-फिरोजाबाद, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, गोरखपुर-महाराजगंज, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, गोंडा, फैजाबाद, कानपुर-फतेहपुर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, बलिया, बस्ती-सिद्धार्थनगर और देवरिया में वोटिंग हुई थी। इन सीटों पर 96 कैंडिडेट मैदान में हैं।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in