नई दिल्ली: देशभर में महामारी कोरोना वायरस ने अपने असर पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ा है। इस बीच अगर आज के कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के 1,335 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक 1,918 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही इस जानलेवा कोरोना से अब तक 52 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक कुल लोगों के ठीक होने की संख्या 4,24,90,922 हो चुकी है। जबकि कोरोना से सक्रिय मामले 13,672 दर्ज किए गए है। आपको बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,181 हो गई है। इसके अलावा अब तक कुल कोरोना के 4,30,25,775 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,06,036 सैंपल टेस्ट किए गए। जबकि कल तक कुल 78,97,70,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देश में तेजी से चल रहा कोविड वैक्सीनेशन मुहिम भी तेजी से चल रहा है। जिसके बाद कोविड टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 1,84,31,89,377 हो गई है।
Table of Contents
गोवा में मिले 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव
वहीं गोवा में 24 कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वास्को शहर के पास गोवा के बिट्स पिलानी परिसर ने दो दर्जन छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों के कोविड-19 परीक्षण के आदेश दिए हैं। जिसके बाद दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी कोरोना के एहतियाती कदम उठाने और लोगों को मास्क के साथ सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in