पटना: जम्मू-कश्मीर में तैनात बिहार मूल के IAS अधिकारी (IAS Naveen Kumar Choudhary) के घर सीबीआई ने बड़ी छापेमारी की है। CBI ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग से जुड़े एक अहम मामले में आइएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी की निजी कंपनी समेत नौ लोगों के 14 ठिकानों पर छापा मारा है। बता दें कि आईएएस अधिकारी नवीन चौधरी (प्रधान सचिव, कृषि उत्पादन और किसान कल्याण), चिनाब वैली प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पूर्व अधिकारियों पर भी सीबाआई की टीम ने दबिश दी है।
Table of Contents
जम्मू-कश्मीर में तैनात IAS Naveen Kumar Choudhary के घर CBI का छापा
सीबीआई द्वारा जम्मू, नई दिल्ली, बिहार और मुंबई में एक निर्माण कंपनी के आवासों पर छापेमारी की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले के सिलसिले में की जा रही है। CBI ने जिन 14 ठिकानों पर छापेमारी की है उनमें बिहार का दरभंगा के अलावा जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा और त्रिवेंद्रम (केरल) शहरों के अलग-अलग स्थान शामिल हैं।
लैपटॉप, मोबाइल समेत कई चीजें जब्त
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in