गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा का बयान आया है। उन्होनें कहा एक अभियुक्त ने कल गोरखनाथ पर हमला करने का प्रयास किया। जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया। 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, अभियुक्त को भी चोटें आईं हैं। IPC-307 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ कर गिरफ़्तारी की गई।

Table of Contents
हमलावर के खिलाफ IPC-307 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज़
ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस मामले पर कहा गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास कल शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में 2 सिपाही घायल हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गोरखपुर के रहने वाले अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई।
हमले में 2 सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार बोेले उसके पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसका पूरा परीक्षण कराया जा रहा है। FIR दर्ज़ की गई है। किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसमें टेरर एंगल भी हो सकता है। प्रकरण को ATS को ट्रांसफर किया जाएगा, गहराई से विवेचना की जाएगी।

आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) में अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाले और घुसने की नाकाम कोशिश के दौरान पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले शख्स से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।
मुर्तजा अब्बासी कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बता दें कि रविवार को देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। तब वहां 20वीं बटालियन पीएसी के 2 जवान गोपाल गौंड़ और अनिल पासवान ड्यूटी पर थे। अब्बासी हाथ में बैग लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचा और कुर्सी पर बैठे पीएसी जवानों से धक्कामुक्की (Gorakhnath Temple Attack) शुरू कर दी।
Read Also:- गोरखनाथ मंदिर में अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाला कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in