117 सीटों वाले पंजाब में विधानसभा चुनाव में आप को 92 सीटें हासिल हुई। आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी को भगवंत मान की अगुवाई में जबरदस्त जीत मिली है। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले ही मान का चेहरा सीएम पद के लिए मनोनित कर दिया था।
Bhagwant Mann Oath Ceremony Live:
9.00 AM – शपथ ग्रहण के लिए खटकर कलां गांव में भगत सिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किए गए हैं। पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे। दूसरे मंच पर पंजाब के नए विधायक बैठेंगे। तीसरे मंच पर दिल्ली से आए आप नेता बैठेंगे।
8.50 AM – सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है – भगवंत मान
8.40 AM – एक लाख लोग होंगे शामिल, ड्रेस कोड का ऐलान किया गया
भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में ड्रेस कोड का ऐलान किया है। पुरुषों को पीली पगड़ी और महिलाओं को पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है। कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है।
8.12 AM – भगतसिंह के गांव में 3 मंच तैयार
इस बीच भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, ‘सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा। शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।’
बता दें कि मान संगरूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। मान पंजाब के 17वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा।
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in