भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप से पहले महामुकाबला होने जा रहा है. यह मुकाबला एशिया कप में होगा. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. इस बार का टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसके लिए क्वालिफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे.
Table of Contents
भारत सबसे सफल टीम
बता दे कि, भारतीय टीम Asia Cup इतिहास की सबसे सफल टीम है. 1984 में इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था, तभी से लेकर भारत ने सात बार खिताब जीता है. भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैम्पियन रह चुकी है.
दूसरे नंबर पर श्रीलंका
इसके बाद श्रीलंका पांच खिताबी जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था. पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था. एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक 14 बार श्रीलंका ने भाग लिया है. इसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं जिन्होंने 13 बार यह टूर्नामेंट खेला है.
टूर्नामेंट में 6 टीमें लेंगी भाग
बताया जा रहा है कि, एशिया कप 2022 में 6 टीमें भाग लेंगी. जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम शामिल हैं. क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. जीतने वाली टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा.
Follow us for More Latest News on
Author- @admin
Facebook- @digit36o
Twitter- @digit360in
Instagram- @digit360in